अमरावती

किसान को 30 हजार रुपए से ठगा

वरुड पुलिस थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – ऑनलाइन फ्राड की शिकायतें ग्रामीण इलाकों में तेजी से सामने आ रही है. ग्रामीण पुलिस विभाग की ओर से लोगों में जनजागृति कर फेक कॉल, लुभावने मैसेज से दुरियां बनाने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग अनजान लोगों के झांसे में आकर धोखाधडी का शिकार हो रहे है. हाल ही में वरुड पुलिस थाना क्षेत्र में ऑनलाइन फ्राड का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार वरुड शहर के पांढुर्णा चौक क्षेत्र में रहने वाले किसान का शहापुर क्षेत्र में खेत है. 13 मई की सुबह 8 बजे के करीब वे अपने खेत जा रहे थे. इस समय उनके मोबाइल नंबर पर मुकेश गर्ग नामक व्यक्ति की फे्रंड रिक्वेस्ट आयी. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर 8601252389 से फोन आया और सामने वाले ने बताया कि वह पुणे आया है और उसे उसके दोस्त के पास से पैसे लेने है. दोस्त ने मुझे 30 हजार रुपए भेजे है. 20 हजार रुपए भेजने है. यह जानकारी देते हुए किसान के साथ फोन पर बाते करते समय उसने 5 रुपए का वाउचर भेजकर 5 रुपए डालने की बात कही. जिसके बाद किसान ने गुगल पे पर से 5 रुपए भेजे. इसके बाद उस व्यक्ति ने 9 हजार 999 रुपये का वाउचर भेजा. जिसपर किसान ने 9 हजार 999 रुपए उसे भेजे. सामने वाले अनजान व्यक्ति ने किसान को बताया कि मैंने वाउचर डाला है आप फिर से पैसे भेजे. किसान बताया कि वह स्वैप मशीन से पैसे भेज रहा है. इसके बाद संबंधित अनजान व्यक्ति ने फिर से 9 हजार 999 रुपयों का वाउचर भेजा. जिसके बाद किसान ने फिर 9 हजार 999 रुपए भेजे, लेकिन इसके बाद उस अनजान व्यक्ति ने 19 हजार 999 रुपयों का वाउचर भेजा, लेकिन इतने ही पैसे भेजने पर खाते में पैसा नहीं रहने से वह फेल हो रहा था. इसलिए उस अनजान व्यक्ति ने किसान को फिर से 9 हजार 999 रुपए का वाउचर भेजा, जिसके बाद किसान ने उतने ही पैसे तीन बार भेजे. वह अनजान व्यक्ति दूसरे नंबर पर किसान के साथ बातचीत कर रहा था तब किसान के ध्यान में आया कि उसके बैंक खाते से पैसे कट हुए है. इस समय भी वह व्यक्ति किसान के साथ बात कर रहा था. उस अनजान व्यक्ति ने किसान के एसबीआई शाखा के खाता नंबर 11562309664 से बिटू शर्मा नामक व्यक्ति के नाम के जरिये स्वैप मशीन व्दारा वाउचर के जरिये 30 हजार रुपए की रकम उडा ली. जिसके बाद किसान की शिकायत पर वरुड पुलिस ने धारा 420, 66 (सी), 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button