अमरावती

किसान ने जहर पीकर की आत्महत्या

तिवसा/ दि.23 – दो दिन पूर्व जहर पीने वाले ममदापुर निवासी 55 वर्षीय किसान गणेश चंपतराव पुनसे की शुक्रवार को मौत हो गई. कर माफी का लाभ न मिलने के कारण वे परेशान हो गए थे, ऐसा रिश्तेदारों ने बताया. गणेशपुर से यह पुत्री भाग्यश्री व भतीजे महेश को लेकर तिवसा के स्वर्णकार के पास गिरवी रखे गहने छूडाने के लिए आये थे. परंतु उन दोनों को दुकान में ही बिठकार वह बाहर निकल गए. उन्होंने एक कृषि केंद्र से कीटनाशक खरीदी कर साखरगांव के मुख्य नहर के पास जहर गटक लिया.

Back to top button