अमरावती

दहीगांव में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.६ – तहसील के दहीगांव रेचा में रहनेवाले किसान विनोद रेचे (45) ने फसलों की बरबादी और कर्ज के बोझतले दबकर अपने ही खेत में स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार 4 फरवरी की रात किसान विनोद रेचे अपने खेत में फसलों को सिंचाई करने के लिए गया था. लेकिन खेत में फसलों की सिंचाई करते समय विनोद रेचे को कर्ज लौटाने की चिंता सता रही थी. वही बच्चों की पढाई और बेटी की शादी कैसे करे यह विचार भी उसे सता रहे थे. इसी चिंता में उसने खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. किसान द्बारा कुए में कूदकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी पुलिस पाटिल रविन्द्र रेचे को मिली. उन्होंने तत्काल अंजनगांव सुर्जी पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर किसान के शव को कुए से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अंजनगांव सुर्जी ग्रामीण अस्पताल में लाया गया. पोस्टमार्टम कर शव रिश्तेदारों को सुपूर्द किया गया. घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक राजेश राठोड, उपनिरीक्षक विशाल पोलकर के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी किशोर घुगे व विनोद मोरे ने जाकर पंचनामा किया.

Related Articles

Back to top button