अमरावतीमहाराष्ट्र
हिवरा पूर्णा शिवार में किसान की आत्महत्या

आसेगांव पूर्णा/दि. 5– अचलपुर तहसील के हिवरा पूर्णा ग्राम के युवा किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरूवार की रात 9 बजे के दौरान उजागर हुई. मृतक किसान का नाम गौरव विठ्ठलराव मेहरे (30) है.
जानकारी के मुताबिक गौरव मेहरे के पास दो एकड पिता की खेती के अलावा खुद की भी बटाई थी. साथ ही पूरक व्यवसाय के तौर पर खुद के पास मालवाहक चार पहिया वाहन था. गुरूवार को सुबह वह अमरावती के मार्केट में गांव का किराया लेकर गया था. रात को वापस लौटने पर उसने गांव में ही किराय का काम किया. देर रात तक घर न लौटने से रिश्तेदारों ने उसकी तलाश की. तब उसका वाहन खेत के पास दिखाई दिया और वह पेड पर फांसी पर लटका दिखा. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.