अमरावतीमहाराष्ट्र

किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमरावती/दि.9– समिपस्थ मोर्शी तहसील अंतर्गत पाला गांव निवासी किसान ने सिर पर बढते कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 7 फरवरी की रात उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक पाला गांव निवासी संजय बाबाराव ठाकरे (48) के पास डेढ एकड खेत है. जिसमें उन्होंने बैंक से कर्ज निकालकर बुआई की थी. लेकिन बारिश के नदारद हो जाने के चलते उन्हें दोबारा बुआई करनी पडी. लेकिन इसके बाद अतिवृष्टि होने की वजह से फसल व जमीन बर्बाद हो गई. लगातार होने वाली फसल की बर्बादी व सिर पर बढते बैंक के कर्ज से चिंतीत होकर संजय ठाकरे ने 7 फरवरी की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. यह बात ध्यान में आते ही संजय के भाई सुनील ठाकरे ने पडेसियों के मदद से फांसी का फंदा खोला तथा संजय को मोर्शी उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने संजय ठाकरे को मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस का दल उपजिला अस्पताल में पहुंचा. जहां पर पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. जिसके उपरान्त 8 फरवरी को दोपहर 1 बजे पाला गांव में संजय ठाकरे के शव का अंतिम संस्कार किया गया. संजय ठाकरे के परिवार में मां, पत्नी व दो बच्चे है.

Related Articles

Back to top button