अमरावतीमहाराष्ट्र

राम-सीता रुपी किसान दंपत्ति का किया पूजन

लोकविकास संगठन ने खेत में जाकर किया सम्मान

* किसानों की समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराने अनूठा आंदोलन
चांदूर बाजार/दि.22– आधुनिक युग के किसान रुपी राम-सीता की समस्या की ओर ध्यानाकर्षण करवाने लोकविकास संगठन ने आज अनूठा प्रतिकात्मक आंदोलन किया. संगठन के पदाधिकारियों ने खेतों में जाकर किसान दंपत्ति का पूजन कर उनका सम्मान किया. एक ओर श्रीराम प्रतिष्ठापना समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान श्रीराम का वनवास 14 साल में ही पूरा हो गया था, लेकिन वहीं दूसरी ओर देश का किसान कई वर्षों से समस्याओं का वनवास काट रहा है. लेकिन इस ओर सरकार की अनदेखी हो रही है. किसानों की समस्या की तरफ सरकार का ध्यानाकर्षण कराने लोकविकास संगठन ने अनूठा आंदोलन किया.

खेतों में कडी मेहनत करने वाले किसान दंपत्ति आधुनिक युग के राम-सीता ही है. क्योंकि करोडों लोगों को किसान अनाज उपलब्ध कराते हैै. किंतु वर्तमान स्थिति में सरकार उनकी समस्या की ओर अनदेखी कर रही है. प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर लोकविकास संगठन ने अमरावती जिले के जवर्डी गांव के किसान दंपत्ति अशोकराव बोरवार व शोभा बोरवार को राम-सीता का मान देकर उनकी विधिवत पूजा की. किसानों के माल को दोगुना दाम मिलें, फसल बीमा की रकम समय पर मिलें, यह समस्या हल हुए बिना किसानों का वनवास खत्म नहीं होगा. इस समलिए इस समस्या पर ध्यान केंद्रीत कराने के लिए आज लोकविकास संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल भालेराव व उनकी पत्नी राधा भालेराव ने शेतकरी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस अनोखे आंदोलन की चर्चा सर्वत्र हो रही है. इस आंदोलन में लोकविकास संगठन के पदाधिकारियों ने सहभागी होकर किसान दंपत्ति पूजन कार्यक्रम को सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button