अमरावती /दि.14– मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंपरी गांव में आज सुबह 6 बजे अन्नू बिरज भादे नामक 51 वर्षीय किसान की सिंचाई हेतु मोटरपंप शुरु करते समय इलेक्ट्रीक का करंट लगकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.
मिली जानकारी के मुताबिक पिपंरी गांव निवासी अन्नू बिरज भादे नामक किसान अपने खेत में खडी गेहूं की फसल की सिंचाई करने हेतु शुक्रवार 13 दिसंबर को सुबह 6 बजे अपने खेत में पहुंचे थे. जहां पर पानी की मोटर का स्टार्टर शुरु कर सिंचाई जारी रहते समय अचानक ही मोटर बंद पड गई. जिसे दुरुस्त करने के लिए पहुंचे अन्नू भादे को मिटर से स्टार्टर के वायर में प्रवाहित रहने वाला बिजली के करंट का जोरदार झटका लगा और अन्नू भादे की मौके पर ही मौत हो गई. इधर काफी समय हो जाने के बाद जब अन्नू भादे घर नहीं लौटे, तो उनका बेटा उन्हें देखने हेतु खेत में पहुंचा. जहां पर उसे उसके पिता मृत पडे दिखाई दिये. ऐसे में अन्नू भादे के बेटे ने इसकी जानकारी तुरंत ही गांववासियों और पुलिस पाटिल को दी. पश्चात सूचना मिलने पर मोर्शी पुलिस में मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.