गाज गिरने से किसान की मौत

धमाणगांव रेलवे/दि.7– तहसील के जूना धामणगांव के पास स्थित खेत में एक 72 वर्षीय किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई. यह घटना मंगलवार,6 मई को सामने आई.
जानकारी के अनुसार जुना धामणगांव निवासी विनायक शेषराव बोरकर सोमवार 5 मई की शाम को साइकिल से अपने खेत गए थें. शाम के समय तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई, जिससे उन्होंने अनिल वानखडे के खेत मं साइकिल खडी कर एक पेड के नीचे शरण ली. इसी दौरान तेल बिजली कडकी ओर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिवारजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन वे नही मिले. मंगलवार को अनिल वानखडे के खेत मे उनका शव पाया गया. इसकी सूचना तुरंत दत्तापुर पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मगलवार को जूना धामणगांव के श्मशान भुमि मेंं उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, तीन बेटियां सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं.