अमरावती

खंडू नदी में डूबकर किसान की मौत

आवागड गांव की घटना

चिखलदरा/दि.11– समिपस्थ आवागड गांव में अपने मवेशियों को चराई हेतु जंगल लेकर गए मंगू रुणु जामुनकर (45) नामक किसान की खंडू नदी में डूब जाने की वजह से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मंगू जामुनकर हमेशा की तरह गत रोज सुबह 10 बजे के आसपास अपने मवेशियों को चराई हेतु जंगल लेकर गया था. जो देर रात तक घर पर वापिस नहीं लौटा. ऐसे में उसके परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की. परंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं अगले दिन सुबह मंगू की लाश जंगल में आंबेपाटी खंडू नदी के पानी पर उतराती दिखाई दी. जिससे अनुमान लगाया गया कि, संभवत: मंगू जामुनकर की नदी के पानी में डूबकर मौत हो गई. वहीं पुलिस जांच में यह भी पता चला कि, मंगू जामुनकर को फीट का बीमारी थी. लेकिन इसके बावजूद वह गांव से 5 किमी दूर स्थित जंगल में जानवरों की चराई के लिए अकेला ही जाया करता था और जानवरों को चराई हेतु छोडने के बाद नदी में मछली पकडने के लिए भी उतरा करता था. संभवत: नदी में उतरकर मछली पकडते समय मंगू को फीट का दौरा आया हो, जिसकी वजह से वह नदी में डूब गया हो, ऐसा भी अनुमान जताया जा रहा है. फिलहाल चिखलदरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button