अमरावती

डोह में डूबने से किसान की मौत

चिखलदरा के आवागड ग्राम की घटना

चिखलदरा/दि.12– चिखलदरा तहसील के आवागड के किसान मंगू जामुनकर (45) की आंबेपाटी खांडू नदी के डोह में डूबने से मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक किसान मंगू जामुनकर अपने बैल और गाय चराने के लिए गांव के जंगल में गया था. सुबह 10 से 10.30 बजे के दौरान जाने के बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा इस कारण परिवार के सदस्यों ने उसकी सभी तरफ तलाश की. लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. आज सुबह 8 से 8.30 बजे के दौरान उसकी तलाश करने पर जंगल के आंबेपाटी खंडू नदी के डोह में उसका शव दिखाई दिया. डोह में डूबने से मृत्यु होने का अनुमान ग्रामवासियों ने लगाया है. चिखलदरा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

* मृतक किसान को फिट की थी बीमारी
किसान मंगू जामुनकर को फिट की बीमारी थी, ऐसा रिश्तेदारों का कहना है. लेकिन फिर भी वह अकेला जंगल में मवेशियों को चराते समय आंबेपाटी डोह में मछलियां पकड रहा था. गांव से 5 किमी दूरी पर स्थित इस घटनास्थल पर मंगू को फिट आने से वह डोह में गिरा रहने का अनुमान है. वह अकेला रहने से कोई सहायता के लिए नहीं पहुंच पाया.
– आनंद पिदुरकर,
थानेदार चिखलदरा

Related Articles

Back to top button