अमरावती

विदर्भा नदी के जलयुक्त शिवार में डूबने से किसान की मौत

धामणागांव रेलवे/दि. 22– खेत में जाते समय विदर्भा नदी के जलयुक्त शिवार के जलाशय में गिरकर एक 70 वर्षीय वद्ध किसान की मौत हो गई. यह हादसा तहसील के अशोक नगर में मंगलवार 21 नवंबर को दोपहर में हुआ. मृत किसान का नाम वसंत राजेराम घाटोले (70) है.
उनके पास 2 एकड खेत है. मंगलवार को अपने खेत में जा रहे थे. इसी दौरान जलयुक्त शिवार के जलाशय में गिर गये. इसके पहले भी भास्कर राजनकर नामक किसान की जलयुक्त शिवार के जलाशय में डूबने से मौत हो गई थी. इस क्षेत्र में किसानों के खेत हैं. जलयुक् शिवार के जलाशय में लबालब पानी भरा है. फिर भी काई भी उपाय योजना नहीं की गई है. लगातार दूसरे किसान को इस शिवार के जलाशय में जान गंवानी पडी है. तहसीलदार गोविंद वाकडे ने घटनास्थल को भेंट देकर निरीक्षण किया. इस संदर्भ में पंचायत समिति के सदस्य राजकुमार केला ने संबंधित विभाग से फालोअप लिया. अनेक वर्षो से जलाशय का जलस्तर बढ गया है. विधायक प्रताप अडसड ने प्रशासन से किसानों की मांग के अनुसार उपाय योजना करने के निर्देश दिये हैं.

Related Articles

Back to top button