अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिजली शॉक से रत्नापुर में किसान की मृत्यु

यवतमाल/दि. 26 – घाटंजी तहसील के रत्नापुर शिवार में शुक्रवार शाम करंट से किसान की उसके ही खेत में मौत हो गई. मृत किसान का नाम सोमजी धर्माजी मडावी (60) है. खेत में फसलों को वन्य प्राणियों से बचाने के लिए पिछले महिने से रोज रात 10 से तडके 4 बजे तक बिजली के खंबे पर आंकडा डालकर तार की बाड में करंट प्रवाहित किया जाता है. इसके लिए उन्होंने खेत के मुंहाने पर लकडी के खूटे पर तार बांधी थी. सुबह बिजली चली गई थी. जिसके कारण सोमजी मडावी को खंबे से आंकडा निकालने का ध्यान नहीं रहा. वे सुबह 7 बजे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए. उनकी मृत्यु हो गई. जमादार विशाल विटालकर ने सोमजी मडावी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button