अमरावती

किसान की दिल का दौरा पडने से मृत्यु

नांदगांव पेठ खेत परिसर की घटना

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.८ – भारत बंद आंदोलन के पूर्व ही किसान की दिल का दौरा पडने से मृत्यु होने की घटना सोमवार की शाम 7 बजे के करीब नांदगांव पेठ एक खेत में सामने आयी है.
मृतक किसान का नाम गणेश वंजारी (65) बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार किसान गणेश वंजारी रोजाना की तरह खेत में रखवाली करने के लिए सोमवार की शाम गए थे. खेत से जल्दी लौटने की जानकारी देने पर भी वे घर नहीं लौटे. जिसके बाद घर के कुछ सदस्य उनको ढूंढने के लिए खेत में पहूंचे तब वे खेत में मृतावस्था में दिखाई दिये. दिल का दौरा पडने से उनकी मृत्यु होने की पृष्टि चिकित्सकों ने की. मंगलवार को स्थानीय हिंदू स्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button