अमरावतीमुख्य समाचार

बेटी की फीस भरने में नाकाम किसान पिता ने की आत्महत्या

अंजनगांव सूर्जी की घटना, मामला शितसत्र में गुंजा

अमरावती/ दि.28 – जिले की अंजनगांव सुर्जी तहसील में विगत दिनों अपनी बेटी की फीस भर पाने में नाकाम किसान पिता ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के चलते तहसील सहित समूचे जिले में हडकंप व्याप्त है. साथ ही इस मामले की गुंज नागपुर में चल रहे विधानमंडल के शितसत्र में भी सुनाई दी. पता चला है कि, अंजनगांव सुर्जी निवासी एक किसान को अपनी बेटी की पढाई के लिए साढे आठ हजार रुपए का इंतजाम करना था, परंतु तमाम प्रयासों के बावजूद वह व्यक्ति इस रकम का इंतजाम नहीं कर पाया. जिसकी वजह से उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
गत रोज दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने यह मामला विधानसभा में उपस्थित करते हुए कहा कि, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस समय अमरावती जिले के पालकमंत्री भी है, लेकिन इसके बावजूद भी अमरावती जिले में किसानों की समस्याओं की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं और जिले के किसान काफी मुश्किलों से घिरे हुए है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, जारी वर्ष के दौरान विगत 11 माह में अमरावती जिले के 321 किसानों ने आत्महत्या की हैं. यानी प्रत्येक 15 घंटे में एक किसान आत्महत्या हो रही है. परंतु सरकार इसे लेकर कतई गंभीर नहीं है.

Back to top button