अमरावती
किसान मार्गदर्शन संपन्न
पिंपलविहीर /दि.25– श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के अंतिम वर्ष में होनेवाले विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत पिंपलविहीर में विविध बुआई पध्दति की जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में रूंद सरी, वरंबा पध्दत, टोकण पध्दति का उद्देश्य व फायदे बताये गये. उसी प्रकार इस पध्दति द्बारा बीज और खाद की कैसे बचत हो सकती है व कम खर्च में अधिक आय कैसे होगी. इसकी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.