अमरावती

फसल न होने से किसान ने लगाई फांसी

माहुली जहांगिर पुलिस थाना क्षेत्र के फत्तेपुर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २ – फसल न होने के कारण परेशान हुए किसान ने खूद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना कल रविवार की सुबह ७.३० बजे माहुली जहांगीर पुलिस थाना क्षेत्र के फत्तेपुर में उजागर हुई है. पुंडलिक देविदास मेटकर (५५, फत्तेपुर) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. जानकारी के अनुसार पुंडलिक मेटकर ने अपनी २० एकड खेती में फसल लगाई थी. मगर सोयाबीन की फसल हाथ से चले जाते ओर लगातार फसल न उगने तथा सिर पर बढते जा रहे कर्ज के बोझ से परेशान होकर पुंडलिक मेटकर ने शनिवार की रात सार्सी खेत परिसर में साबले के खेत में एक पेड की टहनी से फांसी लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली. सुबह ७.३० बजे खेतमाली साबले को पुंडलिक मेटकर की लाश फांसी के फंदे पर झूलते हुए दिखाई दी. उन्होंने तत्काल माहुली जहांगीर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर लाश निचे उतारने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश अमरावती जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह रवाना की. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज मामले की तहकीकात शुरु की हेै.

Related Articles

Back to top button