अमरावती
मोथा में किसान ने लगाई फांसी

चिखलदरा/दि.10 – तहसील के मोथा गांव निवासी सहादेव झगडूजी निखाडे 48 नामक किसान ने खेत के तबेले में दोपहर के वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनका बेटा दोपहर 12 बजे मवेशियों को चराने के लिए जंगल ले गया था. पत्नी घर के काम में व्यस्त थी. इस दौरान निखाडे ने फांसी लगा ली. जबकि किसान की पत्नी ने बेटी मोनिका के हाथों पानी भिजवाया. तब उसके पिता फांसी के फंदे पर झूलते हुए दिखाई दिये. तब मोनिका ने चिखपुकार की. सहदेव के बडे भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. सहदेव व्दारा आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ. पुलिस तहकीकात कर रही है.