अमरावती

अंबाडा में किसान ने लगाई फांसी

कर्ज से परेशान होकर उठाया घातक कदम

मोर्शी/ दि.12 – समीपस्थ अंबाडा गांव निवासी 40 वर्षीय एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर खुद के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल 11 नवंबर की दोपहर 3.30 बजे घटी. अमोल श्रीकृष्ण निकम यह आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. शुक्रवार को खेत का काम निपटाकर थकहारकर घर पहुंचा. दोपहर 3 बजे माता-पिता, पत्नी, दो बेटी, बेटा इनमें से कोई भी घर पर नहीं था. यह अवसर देखकर अमोल निकम ने खुद को फांसी लगाकर इहलिला समाप्त कर ली.
अमोल ने घर का दरवाजा अंदर से बंद रखा था. घर के सदस्य जब वापस लौटे तब उन्होंने दरवाजा खटखटाया. परंतु किसी तरह का प्रतिसाद न मिलने पर दरवाजा तोडकर अंदर प्रवेश किया. इस समय अमोल निकम की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई दिखाई दी. पुलिस ने मोर्शी के थानेदार श्रीराम लंबाडे को घटना की सूचना दी. पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश मोर्शी उपजिला अस्पताल पहुंचाई. पोस्टमार्टम के पश्चात लाश परिजनों को सौंपी. अमोल के पास 15 एकड खेती हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व निजी बैंक ऐसे मिलाकर उसपर 6 लाख रुपए का कर्ज था. साथ ही उसपर कृषि सेवा केंद्र का भी कर्ज था. इसबार बुआई के बाद बारिश नहीं हुई. इसके कारण खेत की फसल उगी ही नहीं. तीसरी बार बुआई के बाद खेत में पानी घुसने के कारण मिट्टी के साथ फसल बह गई. ऐसे में कर्ज देने वालों ने परेशान करना शुरु किया. इस बात से त्रस्त होकर अमोल निकम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्जकर तहकीकात शुरु की हेै.

Related Articles

Back to top button