अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

ट्रेन से कटा किसान

धामणगांव रेलवे/ दि. 27- धामणगांव तहसील अंतर्गत ओकनाथ में गत रात पुरी- अहमदाबाद ट्रेन से कटने से किसान जगदीश सुभाषराव गायनर (45) की दर्दनाक मृत्यु हो गई. वहां ऐसा मोड है कि पटरी पर आनेवाली ट्रेन नजर नहीं आती. जगदीश गायनर अपने खेत से लौट रहे थे. रेलवे पुलिया के पास ट्रेन की टक्कर से उनके सिर और हाथ पर चोट लगी तथा वे गत प्राण हो गए. उनके पीछे मां, पत्नी और दो पुत्रियों का परिवार हैं.

Back to top button