* 38 हजार लोगों को फार्मर आईडी
* अॅग्रिस्टॅक प्रकल्प किसानों के लिए फायदेमंद
अमरावती/दि.3-अब तक 38 हजार किसानों को फार्मर आईडी दी गई. तथापि, 92 प्रतिशत किसान डिजिटल पहचान से अब तक दूर है. किसान ग्राहक और विक्रेताओं को एकत्रित लानेवाली अॅग्रीस्टॅक यह संकल्पना है. इस प्रकल्प द्वारा शिविर आयोजित कर किसानों की फार्मर आईडी तैयार की जाती है. इसके द्वारा किसानों को डिजिटल सेवा, पीएम किसान डीबीटी का लाभ, डिजिटल प्रक्रिया द्वारा फसल कर्ज बीमा, गारंटी मूल्य योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा मौसम सूचना, मृदा स्वास्थ्य जानकारी व बाजारभाव की जानकारी मिलेगी.
* तहसीलनिहाय किसान
अमरावती तहसील में 1926, भातकुली 3092, तिवसा 2853, नांदगांव खंडेश्वर 2546, चांदूर रेल्वे 1640, धामणगांव रेलवे 1725, मोर्शी 2013, वरूड 6015, अचलपुर 2379, चांदूर बाजार 2193, दर्यापुर 1895, अंजनगांव सुर्जी 3207, धारणी 616, व चिखलदरा तहसील में 392 किसानों ने फार्मर आईडी ली है.