किसान नेता नलकांडे गृहनिर्माण संस्था के बने अध्यक्ष
सचिव शिंगणे व कोषाध्यक्ष पद पर काले नियुक्त

दर्यापुर/दि.20-दर्यापुर के सुप्रसिद्ध श्री गृह निर्माण संस्था रजि-नम्बर 259 के चुनाव हाल ही में हुए. चुनाव में संस्था के अध्यक्ष पद पर किसान नेता अरविंद उर्फ बाबुजी नलकांडे इनकी अध्यक्ष पद पर आम सहमति से नियुक्ति की गई. 11 सदस्यीय इस संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष मुरलीधर नाईक ने अध्यक्ष पद के लिए नलकांडे का नाम सुझाया और सभी उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने इसे अनुमोदन दिया. इसी प्रकार संस्था के सचिव पद पर शामसुंदर शिंगणे व कोषाध्यक्ष पद पर प्रल्हाद काले का निर्विरोध चयन किया गया. यह चुनाव प्रक्रिया सहनिबंधक सहकारी संस्था कार्यालय के अधिकारी विनोद वरकड की देखरेख में हुई. सभा में चयनित तीन पदाधिकारियों सहित मुरलीधर नाईक, गिरीष भारसाकले, राजाराम धंधर, विलास टाले, सुनंदा शेकार, संजय राउत, उषा ठाकरे, प्रमोद कुरलकर आदि संचालक उपस्थित थे. सभी उपस्थितों का आभार संस्था के निवर्तमान सचिव सुनील मोरे व्यक्त किया.