अमरावती

किसान ने बिजली बिल भरा फिर भी काटा कनेक्शन

जिलाधिकारी ने लिया मामले को गंभीरता से, एक घंटे में पहले जैसे

अमरावती दि.25 – महावितरण कंपनी व्दारा बिजली बिल न भरने वाले किसानों के बिजली कनेक्शन काटना शुरु किया है. परंतु कनेक्शन काटते समय बिजली बिल भरने वाले किसानों के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे है. रविवार को ऐसे ही एक किसान का बिजली कनेक्शन काट देने से उसे परेशान होना पडा. जिलाधिकारी पवनीत कौर तक यह शिकायत पहुंचने पर छुट्टी के दिन भी तत्काल शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महावितरण कंपनी को फिर से कनेक्शन जोडने के आदेश दिये.
पुरानी बस्ती बडनेरा में राज टाउनशीप के पीछे उषा वाके का खेत है. रविवार को खेत में प्याज लगा रहे थे. इसके लिए क्यारिया तैयार कर मजदूर प्याज के पौधे लगा रहे थे. ऐसे में महावितरण ने उनके खेत की बिजली काट दी. जिस फिडर से यह बिजली आपूर्ति की गई थी, उस फिडर से करीब 7 किसानों पर महावितरण का बिजली बिल बकाया हैं. परंतु वाके ने बिजली बिल भरा था. इसके बाद भी उनकी बिजली काट दी गई. ऐसी बिकट परिस्थिति में महावितरण के सभी अधिकारियों को फोन किया. परंतु कोई जवाब देने को तैयार नहीं था, तब उन्होंने जिलाधिकारी से न्याय मांगा और 1 घंटे के भीतर उनका बिजली कनेक्शन जोड दिया.

Related Articles

Back to top button