अमरावती

अमरावती व बडनेरा से शुरु होगी किसान रेल

कल किसानों का मार्गदर्शन करेंगे विवेक गुप्ता

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.१७ – अमरावती व बडनेरा से किसान रेल शुरु की जाएगी. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के मार्गदर्शन में केंद्रीय रेल बोर्ड सदस्य डॉ. राजेंद्र फडके की अगुवाई में तथा विदर्भ विकास परिषद की ओर से भुसावल में विभाग रेल प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता से चर्चा कर किसान रेल की मांग की गई थी. जिसमें गुप्ता ने संपूर्ण जानकारी लेकर मार्गदर्शन किया. किसान रेल अमरावती से शुरु करने के लिए भुसावल विभाग कार्यालय से मंजूरी प्रदान की जाएगी. आगामी १० से १५ दिनों में अमरावती व बडनेरा से देश के विविध रेल्वे स्थानकों व बंगला देश तक किसान रेल चलाई जाएगी. किसान रेल के द्बारा संत्रा अन्य फल तथा सब्जिया भेजी जाएगी. अमरावती से शुरु की जाने वाली किसान रेल आकोला और शेगाव से भी चलाये जाने की किसान व्यापारी व चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व पच्चिम विकास परिषद के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक कल आयोजित की गई है. बैठक में विवेक कुमार गुप्ता व भुसावल वाणिज्य अधिकारी योगेश पाटील सहभाग लेगे. किसान रेल जल्द ही शुरु किये जाने के लिए उपाय योजना पर चर्चा की जाएगी. जिसमें सविस्तार मार्गदर्शन विवेक कुमार गुप्ता करेंगे. बैठक में केंद्रीय रेल बोर्ड के सदस्य डॉ. राजेंद्र फडके, पच्छिम विदर्भ विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश सुर्यवंशी, भुसावल विभाग के व्यवसाय प्रबंधक योगेश पाटील, भुसावल विभाग रेलवे कार्यकारिणी सदस्य अशोक कांडलकर उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सुर्यवंशी ने दी.

Back to top button