अमरावती

कर्ज नहीं मिलने से किसान बैठे अनशन पर

युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश को दिया निवेदन

  • कहा किसानों के आंदोलन की गंभीरता से दखल ने

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – बीते 4 दिनों से काकडा गांव के किसान कर्ज नहीं मिलने के चलते अचलपुर सहायक निबंधक सहकारी संस्था कार्यालय के सामने अनशन कर रहे है, लेकिन किसानों के अनशन की गंभीरता से दखल अब तक नहीं ली गई है. जिसके चलते युवा स्वाभिमान की ओर से किसानो की मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी पवनीत कौर और निवासी उपजिलाधिकारी डॉ.नितीन व्यवहारे को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि काकडा सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष व सचिव प्रशांत ठाकरे ने किसानों को कर्ज वितरण करना बंद कर दिया है. यहीं नहीं तो वे किसानों को सोसायटी का सभासद भी नहीं बना रहे है. सोसायटी सचिव केवल राजनीति कर रहे हेै. जिसके चलते गांव के किसान शैलेश अपाले के नेतृत्व में अचलपुर के सहायक निबंधक सहकारी संस्था कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे हुए है, लेकिन जिला उपनिबंधक, सहायक निबंधक इस ओर नजरअंदाज कर रहे है. जिसके चलते अनशन पर बैठे किसानों की तबीयत दिन ब दिन बिघड रही है. किसानों की मांगों को लेकर युवा स्वाभिमान की ओर से निवेदन दिया गया और किसानों के आंदोलन की दखल लेने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय युवा स्वाभिमान के विनोद जयस्वाल, विनोद गुहे, काकडा गांव के किसान दिलीप अपाले, अनुप खाजोने, प्रमोद लांडे, सागर अपाले, राहुल गोटे आदि किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button