नांदगांव पेठ टोलनाके पर किसान पुत्रों ने किया रास्ता रोको सत्याग्रह
सोयाबीन, कपास व संतरे को योग्य भाव दिये जाने की उठाई मांग
अमरावती/दि.15 – सोयाबीन, कपास व संतरे को योग्य भाव दिये जाने की मांग उठाते हुए आज किसान परिवारों के युवाओं द्वारा नांदगांव पेठ टोलनाके पर रास्ता रोको सत्याग्रह आंदोलन किया गया. जिसके तहत किसान परिवारों के युवाओं ने रास्ते पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया.
इस समय किसान परिवारों के युवाओं ने सोयाबीन, कपास व संतरे को योग्य भाव दिये जाने की मांग उठाने के साथ ही संपूर्ण कर्जमाफी करने, महिला बचत गुटों का कर्ज माफ करने, मोर्शी-वरुड क्षेत्र में संतरा प्रक्रिया केंद्र एवं कोल्ड स्टोरेज शुरु करने, गत वर्ष व जारी वर्ष का शत-प्रतिशत फसल बीमा देने, जंगली जानवरों से सुरक्षा देने तथा महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज मुक्ति योजना का प्रोत्साहन अनुदान तत्काल देने की मांग उठाई गई. साथ ही पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में दिनोंदिन बढती किसान आत्महत्याओं को लेकर चिंता भी जताई गई.
पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रविकांत तुपकर के मार्गदर्शन में किये गये इस आंदोलन में वरिष्ठ किसान नेता गजानन अहमदाबादकर, युवा किसान नेता श्याम अवथले पाटिल, किसान कन्या राधिका देशमुख तथा किसान पुत्र अमित अढाउ सहित प्रशांत शिरभाते, दिनेश आमले, पिंटू तायवाडे, प्रफुल उमरकर, स्वप्निल कोते, डॉ. मोहम्मद इमरान, कलीम सौदागर, कुंदन काले, अनिकेत देशमुख, किरण अरबट, गणेश वानखडे, गोपाल चोपले, प्रणित शेकार आदि सहित अनेकों किसान पुत्रों ने हिस्सा लिया.