अमरावतीमहाराष्ट्र

यावली शहीद में किसान प्रशिक्षण व सम्मेलन

ग्रामजयंती महोत्सव पर आयोजन

नांदगांव पेठ/ दि. 2– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जन्मस्थल स्मृति मंदिर यावली शहीद में कृषि तकनीक ज्ञान व्यवस्थापन यंंत्रणा (आत्मा) अमरावती तथा कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खरीफ के सीजन पूर्व किसान प्रशिक्षण व किसान सम्मेलन का आयोजन तहसील कृषि अधिकारी अमरावती प्रशांत गुल्हाने के मागदर्शन में तथा सैकडों किसानों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र कांडलकर (अध्यक्ष स्मृति मंदिर यावली) ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर ग्रापं सरपंचा शिल्पा तुषारराव खवले, उपसरपंच नितिन पाचघरे, पंकज देशमुख (अध्यक्ष सेवा सहकारी सोसायटी ), सुनील देशमुख (सचिव स्मृति मंदिर), प्रशांत टाकरखेडे(सदस्य किसान सलाहगार समिति )उपस्थित थे. कार्यक्रम में केव्हीके दुर्गापुर स्थित विषय विशेषज्ञ प्रफुल्ल महल्ले ने संतरा फल व्यवस्थापन इस विषय पर उपस्थित किसानों का मार्गदर्शन किया. वही डॉ. आनंद वरघट (कृषि तज्ञ कृषि संसोधन केन्द्र, चंद्रपुर )ने खरीफ फसल व्यवस्थापन, बीज उगम क्षमता जांच, बीज प्रक्रिया विषय पर सविस्तार जानकारी दी.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक वलगांव की मंडल कृषि अधिकारी नीता कवाने ने की तथा कृषि सहायक ज्योेति ठाकरे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए खरीफ सीजन के पूर्व नियोजन का महत्व और मौसम के बदलाव से होनेवाली समस्याओं को लेकर मार्गदर्शन किया .् कार्यक्रम में परिसर के किसानों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को प्रतिसाद दिया. किसानों को खरीफ सीजन के पूर्व फसल व्यवस्थापन को लेकर सविस्तार जानकारी दी गई. जिसमें उन्होंने समाधान व्यक्त किया. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शुभांगी बोेंडे व रूपाली चौधरी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने रवीन्द्र वानखडे, सुनील लंकडे, रोशन खवले, अतुल यावलीकर मनोज चौधरी ने प्रयास किए.

Back to top button