सात लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई व नुकसान भरपाई की मांग
चांदूर बाजार तहसील के रेडवा गांव का मामला
अमरावती- / दि.2 चांदूर बाजार तहसील के रेडवा गांव में रहने वाले किसान मानसिंग फुलसिंग राठोड के खेत में लगी मुंगफली, तिल, बरबटी आदि फसल पडोसी किसान तथा अमरावती के अर्जुन नगर मोहन कॉलोनी में रहने वाले किसान व उसके 6 साथियों ने खेत की पूरी फसल उखाड फेंकी. इतना ही नहीं तो शिकायतकर्ता, उनकी पत्नी व बेटों को धमकी भी दी. जिससे पूरा परिवार डरा-सहमा है. संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कडी कार्रवाई कर नुकसान भरपाई दी जाए अन्यथा पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे, ऐसी भी चेतावनी मानसिंग राठोड ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी है.
मानसिंग राठोड ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि, चांदूर बाजार तहसील के खेत मौजा रेडवा गुट नं. 29 की 0.33 आर व 1 हेक्टेअर खेती से अमरावती की 50 वर्षीय महिला तलेगांव तहसील के रानवाडी निवासी राजू चव्हाण, एक 35 वर्षीय, एक 40 वर्षीय महिला मोर्शी के गणेशपुर निवासी दो व्यक्ति ऐसे 6 से 7 लोगों ने उनके खेत में लगी फसल उखाड फेंकी. इतना ही नहीं तो फल-फूलने के लिए तैयार फसल को बडी कटर मशीन से काट डाली. जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है. फसल तबाह करते समय सबूत के तौर पर इसके उनके पास वीडियो भी है. उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा कि, उनकी पत्नी और दो बेटे जब खेत में गए तब उन्होंने ऐसा करने से मना किया, इसपर उन्हें मारने की धमकी दी. मानसिंग की पत्नी के खिलाफ झूठी शिकायत भी दी है. जिससे उनका परिवार दहशत में है. डर के मारे उनके बेटों स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. इस बारे में प्रशासन से कई बार शिकायत दी. परंतु अब तक किसी तरह का लाभ नहीं मिला. इस वजह से उन्होंने न्याय पाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने नुकसान भरपाई और गैर आवेदकों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की विनंती भी ज्ञापन में माध्यम से की है.