नुकसान प्रभावित किसानों को मिले पूर्ण मुआवजा
सिंभोरा, भंबोरा व येवती के किसानों ने उठाई मांग
अमरावती/दि.19– सिंभोरा, भंबोरा व येवती परिसर में रहने वाले खेतों में वर्धा नदी से छोडे जाने वाले पानी की वजह से अक्सर ही काफी नुकसान होता है. क्योंकि अप्पर वर्धा बांध से नदी में छोडा जाने वाला पानी खेतों में घुस जाता है. अत: सभी नुकसान प्रभाविक किसानों को जलसंपदा विभाग द्वारा संपूर्ण नुकसान भरपाई दी जाये. साथ ही बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं को टालने हेतु संबंधित किसान की जमीनों का बांध क्षेत्र में अधिग्रहण कर लिया जाये, इस आशय की मांग का ज्ञापन तीनों गांवों के नुकसान प्रभावित किसानों द्वारा सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता सोनटक्के को सौंपा गया.
इस विषय को लेकर सौंपे गये ज्ञापन में तीनों गांव के किसानों का कहना रहा कि, अप्पर वर्धा बांध से नहर व नदी में तेज बहाव के साथ छोडा जाने वाला पानी चारगढ नदी के बहाव में बाधा पैदा करता है तथा यह पानी ओवर फ्लो होकर खेतों में घुस जाता है. जिससे अक्सर ही खेतों में खडी फसलों का नुकसान होता है. इस बात की ओर कई बार ज्ञापन व निवेदन सौंपे जाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. अत: अप्पर वर्धा बांध की वजह से होने वाले नुकसान की एवज में संबंधित किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाये, ताकि बार-बार होने वाले नुकसान को टालने हेतु किसानों की जमीनों को अधिग्रहित कर लिया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय प्रफुल्ल उमरकर, अमित अढाउ, प्रवीण मोहोड, प्रशांत शिरभाते, मंगेश फाटे, स्वप्निल कोठे, निखिल बोके, संजय आपकाजे, अनिल पवार, परसराम पाटिल, जयदेव नांदने, वैशाली आपकाजे, राहुल देवतले, संगीता देवतले, मंजूषा उमरकर, आशा नांदने, वनिता देवतले, सुर्यकांता नांदने, शारदा माहुरे, सुशिला नांदने, अवधुत माहुरे, पुरुषोत्तम देवतले, ईश्वर उमरकर आदि उपस्थित थे.