अमरावती

धामणगांव में पंजीयन के लिए किसानों की फिरसे लगी कतार

चना खरीदी पंजीयन प्रक्रिया

धामणगांव रेलवे /दि. २– नाफेड द्वारा खरेदी होने वाले चना पंजीयन के लिए बुधवार से बाजार समिति के सामने एक हजार किसानों की कतार लगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पंजीयन के आदेश दिए है. कोई अनुचित घटना न हो इसके लिए दत्तापुर पुलिस ने कतार में खडे किसानों के नाम का पंजीयन कराया. बाजारभाव से अधिक नाफेड को प्रतिक्विंटल चना को अधिक दाम रहने से किसानों ने अपने सातबारा का पंजीयन होने के लिए कृषि उपज बाजार समिति के सामने बुधवार सुबह से कतार लगाई है. तहसील के सभी गांव के किसान सुबह ७ बजे से कतार में खडे है. कोई अनुचित घटना न हो तथा कतार में खडे किसानों को न्याय मिलने के लिए दत्तापुर के पुलिस निरीक्षक हेमंत ठाकरे ने अपनी टीम के साथ प्रत्येक किसान के नाम का पंजीयन कराया. दत्तापुर खरीदी-बिक्री समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप मुंदडा इस समय उपस्थित थे.
* पंजीयन के आदेश
चने का पंजीयन शुरु करने की प्रक्रिया शासनस्तर पर चलाई जाए, इसके लिए विधायक प्रताप अडसड ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई में भेंट की. और निर्वाचन क्षेत्र के किसानों की स्थिति के बारे में बताया. जिसके बाद मुख्यमंत्री तुरंत जिला उपनिबंधक से संपर्क कर जल्द ही पंजीयन की प्रक्रिया चलाने के आदेश दिए.

Back to top button