किसान भूमिपुत्रों का किया गया सत्कार
अमरावती/दि.7-चांदूर बाजार तहसील के दो भूमिपुत्र किसानों को सम्मानित किया गया. इनमें थुगांव पिंपरी के प्रयोगशील किसान अमोल लंगोटे व इनायतपुर के प्रयोगशील किसान श्रीकांत धोंडे का समावेश है. अमोल लंगोटे ने स्वखर्च से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया. हर साल पूर्णा नदी पर बांध का निर्माण कर पानी रोका जाता है. जमीन में रिसे पानी से आसपास के बंद पडे बोरवेल कुंए रिचार्ज होकर इसमें जलसंग्रह उपलब्ध हुआ. जिससे आसपास के किसानों तथा पशुओं को भी पानी उपलब्ध हो रहा है. ऐसे प्रयोगशील किसान लंगोटे का तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती निमित्त डॉ. पंजाबराव देशमुख केळीरत्न पुरस्कार प्राप्त श्रीकांत धोंडे इन दोनों किसान पुत्रों का टोपी, शॉल, पुष्पगुच्छ व राष्ट्रमाता जिजाउ चरित्र पुस्तक देकर सम्मान किया गया गया. इस अवसर पर रितेश बंड, गजानन ठाकरे, अभिजीत पोहकार, डॉ. तुषार देशमुख, उमेश कपाले, विशाल आवारे, सौरभ खुले, सोपान बोचे, प्रथमेश वाटाणे, अभिराम वाटाणे, सुजल निंभोरकर, पुष्पक खापरे सहित सभी किसान मित्र उपस्थित थे.