
* थाने में शिकायत करने की बातें
अमरावती/दि.18 – अमरावती फसल मंडी में कुछ वर्षों के अंतराल बाद फिर एक गैर लाईसेंसधारी व्यापारी ने कास्तकारों और दलालों तथा व्यापारियों को करोडों का चूना लगा देने की गरमागरम चर्चा है. बताया गया कि, व्यापारी का नाम कलंत्री है. उसने कई छोटे-बडे व्यापारी व अडते को मुश्कील में डाल दिया है. जिससे सभी मिलकर थाने में जाने की सोच रहे हैं, बातें कर रहे हैं. मामला तीन-चार करोड का बताया जा रहा है.
एपीएमसी में चल रही जोरदार चर्चा के अनुसार दीपक ने कई व्यापारियों, कास्तकारों से औने-पौने दाम पर सभी प्रकार के माल की खरीदी की. दाम चुकाने के लिए उसने पहले ही मुद्दत मांग ली थी. मार्केट की तुलना में अधिक दाम दिए जाने की संभावना से कई अडते ने भी उसकी माल की खरीदी करवा दी. उसी प्रकार अच्छे भाव के झांसे में कई लोग आ गए. उसे काफी मात्रा में सोयाबीन, तुअर, गेहूं सौंप दिया.
* 25 से 30 लोग लपेटे में
चर्चा के मुताबिक फसल मंडी के 25 से 30 व्यापारी, कास्तकार, अडते कलंत्री के झांसे में आ गए. उन्होंने जब माल के बदले में पैसे की गुहार लगाई तो उन्हें आज-कल के बहाने किए गए, यह भी बताया गया कि इस व्यापारी के पास मार्केट का आवश्यक लाईसेंस नहीं है. सुपो ट्रेडर्स के नाम से वह खरीदी करता था. अब व्यापारी और कास्तकार माथे पर हाथ मारकर अपना पैसा निकालने का प्रयत्न करने की जानकारी व्यापारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, दीपक कलंत्री नाम का यह शख्स पहले भी खामगांव व अन्य स्थानों पर लोगों को चूना लगा चुका है, इस प्रकार की बातें सुनने मिल रही है. दीपक कलंत्री से संपर्क करने का प्रयत्न किया गया. संपर्क नहीं हो पाया. उसी प्रकार समाचार लिखे जाने तक कलंत्री के विरुद्ध किसी व्यापारी या कास्तकार ने थाने की सीढियां नहीं चढी थी.