किसानों व कामगारों ने दिया इर्विन चौक पर धरना
अमरावती /दि.28– किसानों और कामगारों सहित आम जनता के विभिन्न प्रलंबित मसलों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा व कामगार कर्मचारी संयुक्त कृति समिति द्वारा आज स्थानीय इर्विन चौराहे पर धरना देने के साथ ही जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा ले जाकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया.
इस समय संयुक्त कृति समिति ने समूचे राज्य में अकाल घोषित कर किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी देते हुए फसलों के नुकसान की भरपाई दिए जाने की मांग उठाई. साथ ही अन्न पदार्थ, औषधी, कृषि साधन व मशीनरी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी रद्द करने, पेट्रोल, डीजल व गैस पर उत्पादन शुल्क कम करने सार्वजनिक राशन व्यवस्था को मजबूत करने, कामगार कानूनों को पुनर्स्थापित करने जैसी विभिन्न मांगे उठाई.
इस धरना प्रदर्शन व मोर्चे में संयुक्त किसान मोर्चा के अशोक सोनारकर, ओमप्रकाश कुटेमाटे, देविदास राउत, सतीश चौधरी, विजय रोडगे, दिगंबर तगेकर, विनोद जोशी, सुनील उमेकर, श्याम शिंदे व महादेव गारपवार तथा कामगार कर्मचारी संयुक्त कृति समिति के डी. एस. पवार, चंदू बानूबाकोडे, सुभाष पांडे, रमेश सोनूले, सुनील देशमुख, जे. एम. कोठारी, नीलकंठ ढोके, महेश जाधव, एम. बी. घोम, भास्कर रिठे, एस. डी. कपाले, राजेंद्र भांबोरे, ममता सुुंदरकर, मोनाली खांडेकर, पद्मा गजभिये, वंदना बुरांडे व इंदू बोके आदि उपस्थित थे.