बांध के अधूरे निर्माण से किसानों को हो रही तकलीफ
ठेकेदार के खिलाफ नितिन कदम ने दिखाई आंदोलन की तैयारी

अमरावती/दि.24- भातकुली तहसील के खरबी गांव से होकर बहने वाले नाले में बनाये जाने वाले बंधारे का निर्माण अब भी जस का तय पडा हुआ है. जिसकी उंचाई बढाने की लंबे समय से मांग की जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं करने की वजह से भूगर्भिय जलस्तर लगातार नीचे की ओर जा रहा है और सिंचन कुएं व जलापूर्ति करने वाली नल योजना का काम ठप पडा हुआ है. साथ ही बेहद कम उंचाई रहने वाले इस बांध के चलते आगामी बारिश के सीजन दौरान किसानों व ग्रामीणों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष तथा उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी दर्शायी है.
इस संदर्भ में जारी परिपत्रक में कहा गया कि, 6 माह पहले क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए खरपी नाले पर बांध के निर्माण का भूमिपूजन करते हुए काम शुरु किया गया. लेकिन 6 माह की अवधि बीत जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिसके चलते भातकुली तहसील में अकाल सदृष्य परिस्थिति दिनोंदिन बढती जा रही है और लोगों को बूंद-बूंद पानी के 4-4 किमी पैदल घूमना पडता है. जिसकी ओर बार-बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और प्रशासनीक उदासिनता की वजह से ही ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है. इन तमाम बातों के मद्देनजर नितिन कदम ने चेतावनी दी है कि, यदि आगामी 15 दिनों के भीतर इस बांध का निर्माण पूरा नहीं होता है, तो वे संबंधित ठेकेदार के खिलाफ तीव्र आंदोलन करेंगे.