किसान बुआई कार्य में लगे रहने से मंडी में आवक कम
तुअर की स्थिति वर्ष 2014-15 की तरह
* सोयाबीन के भाव में थोडा सुधार
अमरावती/ दि. 4- वर्ष 2014-15 में तुअर का उत्पादन जिले में जिस तरह कम हुआ था. वैसे ही संभावित स्थिति वर्तमान में अमरावती जिले की है, ऐसा उपज मंडी के व्यापारियों का कहना है. वर्तमान में मंडी में तुअर, सोयाबीन और चने की आवक काफी कम हो गई है. दोपहर बाद मंडी में सन्नाटा दिखाई देता है. पिछले दो दिनों से सोयाबीन में 200 से 250 रूपए प्रति क्विंटल सुधार हुआ है. लेकिन किसान खरीफ सत्र की बुआई में अपने खेतों में काम पर लगे रहने से आवश्यकता के मुताबिक किसान अपना माल मंडी में बेचने ला रहे है. इस कारण अब कृषि माल की आवक काफी कम हो गई है.
इस वर्ष मानसून का आगमन देरी से होने के कारण और पिछले 4-5 दिनों से बारिश न होने के कारण किसान फिर चिंतित हो गए है. किसानों ने बुआई के लिए आवश्यकता के मुताबिक अपना कृषि माल मंडी में लाकर बेच दिया है और उन पैसों से बुआई की तैयारी भी कर रखी है. जिले में कुछ क्षेत्र में किसानों ने बुआई भी कर ली है. पिछले वर्ष भारी बारिश और इस वर्ष की शुरूआत से अप्रैल माह तक बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. इस कारण जिले में तुअर ,सोयाबीन और चने का उत्पादन कम हुआ. मंडी के खरीददारों का कहना है कि ऐसी ही परिस्थिति वर्ष 2014-15 में निर्माण हुई थी. उस समय तुअर के भाव 15 हजार रूपए प्रति क्विंटल हुए थे. वैसी ही संभावित स्थिति इस वर्ष की है. वर्तमान में तुअर के भाव 9,500 से लेकर 10,151 रूपए प्रति क्विंटल है. पिछले काफी दिनों से तुअर के भाव स्थिर है. वही सोयाबीन के 4800 से 4850 रूपए प्रति क्विंटल भाव चल रहे थे. लेकिन पिछले दो दिनों से इसमें थोडा सुधार हुआ है. मंगलवार को सोयाबीन मंडी में 4900 से 5000 प्रति क्विंटल खरीदी हुआ. विहीं चना 4,500 से 4,900, गेहूं 2250 से 2300 और तिल 12000 से 13000 रूपए प्रति क्विंटल बिक्री हुआ. इस वर्ष नाफेड में चने की खरीदी प्रति क्विंटल 5335 रूपए होने से और मंडी में भाव कम रहने से किसानों ने अपना चना नाफेड में अधिक बिक्री किया. वर्तमान में अमरावती कृषि उपज मंडी में तुअर, सोयाबीन, चना, गेहूॅ और तिल की आवक काफी कम है. सुबह 10 से 11 बजे ततक मंडी में आनेवाले माल की बिक्री हो जाने के बाद दोपहर में मंडी में सन्नाटा रहता है.
* आज की मंडी में आवक
तुअर – 2 हजार बोरे
सोयाबीन- 4 हजार बोरे
चना- 500 बोरे
गेहूं- 300 बोरे
तिल- 40 बोरे