फसल कर्ज के लिए किसान अभी भी काट रहे है बैंको के चक्कर
जिले की बैंको को लक्ष्य 1600 करोड रुपए वितरण का
* अब तक दिए 781 करोड रुपए
अमरावती/दि.3– मानसून की आहट होने के अब कुछ ही दिन शेष है. किसानों ने इस कारण अपने खेतो में बुआई के पूर्व की तैयारी पूर्ण कर ली है. लेकिन अभी भी किसानों को खरीफ सत्र के कर्ज के लिए बैंको के चक्कर काटने पड रहे है. जिले की बैंको को 1600 करोड रुपए का लक्ष्य देने के बावजूद अब तक खरीफ फसल कर्ज का वितरण 781.77 करोड रुपए ही किया गया है. जिले के 81 प्रतिशत किसान अभी भी फसल कर्ज से वंचित है. रबी सत्र में अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान से किसान पहले ही हलाकान है. ऐसे में खरीफ की बुआई के लिए किसान फसल कर्ज खरीदी पर निर्भर है.
* निजी बैंको की अडीयल नीति
जानकारी के मुताबिक जिले में 21 विभिन्न सरकारी तथा निजी बैंको की शाखाएं है. इन सभी सरकारी और निजी बैंको को खरीफ फसल कर्ज वितरण के लिए लक्ष्य दिया गया है. खरीफ का मौसम शुरु होने के पूर्व ही सभी पात्र किसानों को फसल कर्ज वितरित करने के निर्देश सभी संबंधित बैंको को शासन व प्रशासन स्तर से दिए गए है. इसी के तहत बैंको ने कर्ज वितरण शुरु कर दिया लेकिन अधिक से अधिक किसानों को कर्ज देने से बचने के प्रयास भी किए जा रहे है. कई सरकारी व निजी बैंक किसानों को कर्ज देने में अडीयल नीति अपना रही है. कुछ किसान कर्ज लेने के बाद उसे अदा नहीं करते इस कारण निजी बैंक उन्हें कर्ज देने से कन्नी काट रही है. इसी कारण अब तक दिए गए लक्ष्य की तुलना में केवल 781.77 करोड रुपए कर्ज वितरित किया गया है.
* पांच बैंको ने ब्यौरा नहीं दिया
जिले में आयसीआयसीआय, एक्सीस बैंक, जिला सहकारी मध्यवर्ती बैंक, इंडसइंड बैंक और कैथॉलिक सिरियन बैंक से भी किसानों को खरीफ सत्र के लिए कर्ज का वितरण हुआ है. लेकिन इन बैंको ने अब तक कितने किसानों को कर्ज वितरित किया इस बाबत अब तक ब्यौरा नहीं दिया है. इन बैंको को भी दिया गया लक्ष्य समय के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश है.
– श्यामकुमार शर्मा, प्रबंधक, अग्रणी बैंक
* जिले में खरीफ फसल कर्ज वितरण का ब्यौरा
बैक लक्ष्य वितरित फसल कर्ज किसान प्रतिशत
(आंकडे लाख में) (आंकडे लाख में)
बैंक ऑफ बडोदा 4500 1045 746 23
बैंक ऑफ इंडिया 5000 1038 934 23
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 18500 6801 5168 37
कैनरा बैंक 2500 74 159 07
सेंट्रल बैंक 16500 3979 3282 24
इंडियन बैंक 2600 562 367 22
ओवरसीज बैंक 800 54 42 07
पंजाब नैशनल बैंक 1500 268 45 18
स्टेट बैंक 5619 7519 5619 28
यूको बैंक 600 98 76 16
यूनियन बैंक 4500 650 430 14
एक्सीस बैंक 4000 00 00 00
एचडीएफसी 3800 541 461 14
आयसीआयसीआय 3800 00 00 00
आयडीबीआय बैंक 550 130 75 24
रत्नाकर बैंक 150 17 01 11
कैथोलिक सिरीयन 50 00 00 00
डीसीबी बैंक 100 00 00 00
इंडसइंड बैंक 450 00 00 00
विदर्भ कोंकण बैंक 2100 1050 793 50
कुल 1600 करोड 781.77 करोड 64306 49 फीसद