‘नमो किसान’ योजना के वित्तीय लाभ का इंतजार कर रहे किसान
नमो किसान योजना की तीन किश्तों के लाभ से किसान अभी भी वंचित हैं

अंजनगांव बारी/दि.25 – महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में महिलाओं को लाडली बहन योजना की दो किश्ते एक साथ दी हैं. इसके तुरंत बाद किसानों के लिए भी अच्छी खबर है. पीएम किसान योजना की एक किश्त 24 फरवरी को किसानों के खाते में जमा कर दी गई थी. केंद्र की पीएम किसान योजना के आधार पर, मुख्यमंत्री ने राज्य में ’नमो किसान’ महासम्मान योजना शुरू की, जिसमें पीएम-किसान योजना के समान, चार महीने की अवधि में प्रत्येक 2 हजार के मुताबिक कुल 6 हजार रुपये मिलते हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद पीएम किसान योजना की किस्तें नियमित रूप से किसानों के खातों में जमा की गईं, लेकिन ’नमो किसान’ योजना की किश्तों में ब्रेक लग गया. राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को शानदार जीत हासिल हुई. राज्य सरकार यह भूल गई है कि महिलाओं की अहम भूमिका है और सामान्य कृषि मजदूरी कर घर चलाने वाले किसानों की भी अहम भूमिका है और सरकार ने किसानों का मजाक उड़ाया है और चुनाव के दौरान किसानों का जवाब किसानों के मुंह से पानी पोंछना है. ‘नमो किसान’ सम्मान कृषक समुदाय की मांग है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द किसानों को योजना की किश्तों का भुगतान करे. किसान पहले से ही भारी संकट का सामना कर रहे हैं.
* नमो किसानों को कब मिलेगी किश्त..?
अब तक किसानों के खाते में नमो शेतकरी महासंमान निधि की छठी किश्त के 2 हजार रुपये जमा हो चुके हैं. अब किसानों को अगली किश्त का बेसब्री से इंतजार है. बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही किसानों के खाते में अगली किश्त भेजेगी. ऐसे में राज्य के लाखों किसान इस संबंध में अधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. यह आर्थिक सहायता मिलने से किसानों को खेती के लिए कुछ सहारा मिल जाता है.
* नमो शेतकारी योजना क्या है?
यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये मिलते हैं. यह पैसा 2 हजार रुपये के मुताबिक किश्तों में सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है. अब तक पांच किश्तें किसानों को मिल चुकी हैं. अब छठी किश्त का इंतजार है.
* किसानों को कब मिलेगी किश्त?
राज्य के कई किसानों को 10 हजार रुपये मिले हैं. हालांकि, 91 लाख किसानों को अभी भी छठी किश्त का इंतजार है. सरकार द्वारा जल्द ही यह किश्त भेजे जाने की संभावना है. वहीं कुछ किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किश्त मिल चुकी है. हालांकि कई किसानों को मदद मिली है, लेकिन कुछ को अभी भी इंतज़ार करना होगा.
* सरकारी निर्णय एवं आगे की प्रक्रिया
यह योजना राज्य सरकार के कृषि विभाग के माध्यम से संचालित की जाती है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में हुई थी. अब तक किसानों को पांच किश्तें मिल चुकी हैं. अगली किस्त कब मिलेगी इसके बारे में सरकार जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेगी.
पीएम-किसान योजना का योगदान इस योजना की तरह, पीएम किसान योजना के माध्यम से भी किसानों को नियमित वित्तीय सहायता मिलती है. कुछ किसानों के खाते में 18वीं और 19वीं किश्त जमा हो चुकी है. इससे किसानों को खेती के लिए आर्थिक मदद मिलती है. यह मदद खासकर छोटे किसानों के लिए उपयोगी है.
* छठी किश्त के बारे में जानकारी
छठी किश्त के लिए धनराशि की मंजूरी के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इसलिए यह कहना संभव नहीं है कि पैसा खाते में कब पहुंचेगा. सरकार के फैसले के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. किसानों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए और सरकारी घोषणाओं का इंतजार करना चाहिए.