अमरावती

राजुरा से बैलगाडी लेकर पहुंचे किसान

तहसील पर मोर्चा, सोयाबीन की क्षतिपूर्ति मांगी

चांदुर रेल्वे/दि.06 सोयाबीन पर मोझाक रोग के कारण खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति मांगने राजुरा गांव के संतप्त किसानों ने तहसील कार्यालय पर बैलगाडी मोर्चा निकाला. ठेठ गांव से 20 किमी चलकर ग्रापं सदस्य भूषण काले के नेतृत्व में गुस्साएं किसान तहसील धमके. उन्होंने शासन से भरपाई मांगी. इस समय राजुरा, एकपाला, गोरी, टोंगलाबाद, धानोरा, मोगल, वाई, किरजवला, बग्गी, धानोरा, मोगल, वाई, किरजवला, निभा, कलमगांव, कलमजापुर, सोनगांव, दिघी कोल्हे, कवठाकडू, पलसखेड तहसील के किसान मोर्चे में शामिल थे. सैकडों किसानों ने फसल भरपाई मांगी. उनका दावा है कि सोयाबीन का आधे से अधिक नुकसान हुआ है. इसलिए सरकार को क्षतिपूर्ति देनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button