अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसान स्वर्ण समृध्द बने

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा

अमरावती/दि. 30- आधुनिक तकनीकी पर आधारित कृषि व्यवस्था किसानों के हित में हैं. कृषि क्षेत्र में नये-नये अविष्कार किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि व्यवस्था मजबूत हुई है. अत: कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसान स्वर्ण समृध्द बने, ऐसा राज्यसभा सदस्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) डॉ. अनिल बोंडे ने कहा . वे कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) स्वर्ण महोत्सव के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र घातखेडा मेें आयोेजित किसान स्वर्ण समृध्दि अभियान के तहत बोल रहे थे.
शनिवार को श्रमश्राफल्य फाउंडेशन द्बारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र घातखेडा की अध्यक्षा व पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख की अध्यक्षता में स्वर्ण समृध्दि अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका उदघाटन सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर श्रम साफल्य फाउंडेशन के विश्वस्त प्रल्हाद ठाकरे, राजेश देसाई, वैज्ञानिक अतुल कलस्कर, पिपल्स वेलफेयर सोसायटी प्रशासकीय संचालक जीवनराव देशमुख, क्षेत्रीय रेशम कार्यालय के हेमंत लांडगांवकर, नागपुर कृषि विद्यालय के डॉ. प्रशांत राउत उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हस्ते वृक्षारोपण किया गया.

Related Articles

Back to top button