लगातार खंडित होती विद्युत आपूर्ति से किसान संतप्त
एक बार बिजली गूल होने पर दूसरे दिन ही लाईन आती है

अमरावती/दि.1 – ग्रामीण इलाके में कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति खंडित होने पर दुरुस्ती का काम करने के लिए महावितरण के कर्मचारी सीधे दूसरे दिन ही आते है. तब तक बिजली गूल रहने वाले संबंधित गांव के लोगों भीषण गर्मी का सामना करते हुए अपना समय निकालना पडता है. साथ ही सबसे तकलीफ वाली बात यह है कि, इन दिनों ग्रामीण इलाकों में आए दिन विद्युत आपूर्ति खंडित हो जाती है. ऐसे में बार-बार बिजली गूल होने की वजह से ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र के किसान काफी त्रस्त हो चले है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के पदाधिकारी स्वप्निल कोथे ने बताया कि, नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत कई गांवों में विगत अनेक वर्षों से बार-बार विद्युत आपूर्ति खंडित हो रही है. इसके साथ ही माउली जहांगिर उपकेंद्र अंतर्गत नांदूरा पिंगलाई ब्राह्मणवाडा, गोविंदपुर, धानोरा कोकाटे, सारसी, करजगांव, चिचखेड, डवरगांव इन गांवों में विगत अनेक दिनों से बिजली की आंखमिचौली चल रही है. गांव में एक बार विद्युत आपूर्ति खंडित होने पर दुरुस्ती संबंध काम के लिए महावितरण के कर्मचारी सीधे दूसरे दिन आते है. इस समय अधिकतम तापमान लगातार उंचा उठ रहा है. जिसके सामने कुलर व पंखें भी नाकाम साबित हो रहे है. ऐसी स्थिति मेें ग्रामीणों को बत्तीगुल रहने के चलते भीषण गर्मी का सामना करते हुए रहना पडता है. जिसकी वजह से घर में रहने वाली महिला व छोटे बच्चों को भी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. वहीं इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराने हेतु संपर्क किए जाने पर महावितरण कंपनी के कर्मचारियों द्बारा फोन भी नहीं उठाया जाता.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही स्वप्निल कोथे ने बताया कि, माहुली जहांगिर उपकेंद्र अंतर्गत आने वाले गांवों में विगत लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है. इस क्षेत्र के कई गांवों में विगत लंबे समय से विद्युत तार जर्जर हो गए है. जिसकी वजह से आए दिन विद्युत कारों में स्पार्किंग होती है. जिसके चलते विद्युत उपकरण भी नाकाम साबित हो रहे है. ऐसे में पुरानी व जर्जर हो चुके विद्युत तारों के साथ ही नाकाम हो चुके विद्युत वितरण उपकरणों को जल्द से जल्द बदले जाने की जरुरत यदि महावितरण द्बारा ऐसा नहीं किया जाता है, तो स्वाभिमानी शेतकरी संगठन द्बारा महावितरण के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा.