अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी में किसानों का बडा आक्रोश मोर्चा

रविकांत तुपकर का नेतृत्व

* स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने मांगा सोयाबीन, कपास, संतरा को दाम
मोर्शी/दि.29- विदर्भ में लगातार बारिश और अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन, कपास और संतरे का काफी नुकसान हो गया. ऐसे में बची फसल को उचित दाम दिलाने की मांग लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन आक्रमक हो गई. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकांत तुपकर के नेतृत्व में मोर्शी तहसील कार्यालय पर जबर्दस्त आक्रोश मोर्चा निकाला गया. मोर्चे में बडी संख्या में किसान सहभागी हुए. जिन्होंने सोयाबीन और कपास को अच्छे दाम देने जबर्दस्त नारे भी लगाए. अधिकांश मोर्चाकार तखतीयां और बैनर भी लिए थे. आंदोलन में जिलाध्यक्ष अमित अढाउ, युवा नेता श्याम अवथले पाटील, दयाल राउत, प्रतिक शेरवार, गोलू ठाकरे, स्वप्नील कोठे और बडी संख्या में किसान सहभागी हुए थे. मोर्चे को देखते हुए बडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था.
* प्रति हेक्टेयर 50 हजार दें
स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान के कारण प्रति हेक्टेयर 50 हजार मुआवजा देने, सोयाबीन को प्रति क्विंटल 8500 रुपए तथा कपास को 12 हजार रुपए और संतरा उत्पादक किसानों को मदद करने की मांग बुलंद की. उसी प्रकार फसल बीमा कंपनियों से मुआवजा मांगा. जो न देने पर एक भी बीमा कार्यालय जगह पर नहीं रहने देंगे, ऐसी चेतावनी भी तुपकर ने दी. तुपकर ने कहा कि, अब तक गांधीजी के मार्ग से आंदोलन कर रहे हैं. भगतसिंह बनने की नौबत न आने दें.

Related Articles

Back to top button