किसान की बेटी ने तोडे सारे रेकॉर्ड
तन्वी सुने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संपूर्ण बडनेरा में प्रथम: सर्वत्र सराहना की जा रही
बडनेरा/दि.23– बडनेरा नवी बस्ती महाराष्ट्र बैंक के पीछे स्थित, सुविख्यात इम्सा कोचिंग क्लासेस के 12 वीं के परिणामों में जनुना ग्रामीण क्षेत्र की, होनहार किसान की बेटी तन्वी प्रशांत सुने ने, 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संपूर्ण बडनेरा में, प्रथम स्थान प्राप्त किया है. संपूर्ण बडनेरा का गत 20-25 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, क्लासेस का नाम रोशन किया है. इसी कोचिंग में आठवीं कक्षा से पढ़ाई की शुरुआत करते हुए, शिक्षकों के मार्गदर्शन में, परिश्रम करते हुए सफलता अर्जित की है.
संचालक संदेश कडू सर ने, अति उत्साह के साथ पुष्पगुच्छ देकर और 5 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर तन्वी का सत्कार किया. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. द्वितीय स्थान पर मानसी लालवानी ने 94.50 प्रतिशत अंक जनरल सायन्स में हासिल कर टॉपर बनी है तथा श्रुतिका मावंदे 92 प्रतिशत हासिल किया. टिशा जायसवाल ने 91 प्रतिशत, वही धनश्री मिसाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी और जीवशास्त्र में शत- प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और इम्सा कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों को दिया है.