अमरावती

पोदार इंटरनेशनल स्कूल में किसान दिवस मनाया

अमरावती/ दि.26 – शहर के पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती-२ में किसान दिवस निमित्त विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया. अन्नदाता के योगदान का सम्मान करने के लिए और देश की प्रगति में उनका महत्व बताने के लिए प्रतिवर्ष २३ दिसंबर को देश में किसान दिवस मनाया जाता है. इसके तहत पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती-२ में किसान दिवस उत्साह से मनाया गया. मुख्याध्यापिका मनिषा संगर व प्रशासकीय अधिकारी पंकज आकांत के मार्गदर्शन में विविध शालेय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस दौरान विद्यार्थियों ने कृषि पूरक उद्योग, पाली हाऊसिंग फार्मिंग की जानकारी दी गई. इस समय विवके पवार, दीपाली नागलकर, पर्यावरण तज्ञ प्राजक्ता काटधरे पात्रीकर ने मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरदा पाठक, वर्षा खाबिया, सुप्रिया गाडे, अपर्णा आरपाले, स्मिता गणोरकर, स्नेहल टाले, अक्षय लव्हाले, भूषण जोईया, जिज्ञासा तातेड, मेघा पांडे, प्रांजलि ताकपिरे, नोबेल लोंदे, पराग गावंडे का सहयोग प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button