अमरावतीमुख्य समाचार

गाज गिरने से किसान की मौत

तलेगांव दशासर की घटना

अमरावती/ दि.28– तलेगांव थाना परिसर में मंगलवार को गाज गिरने से किसान की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव में रहने वाले गजानन मेंढे का तलेगांव-निमगव्हाण मार्ग पर खेत है. मंगलवार की दोपहर गजानन मेंढे अपने खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक बेमौसम बारिश के साथ ही आसमानी बिजली कडकडाने लगी. बारिश में भीगने से बचने के लिए गजानन मेंढे खेत में बनी झोपडी की तरफ जाने लगे तभी आसमानी बिजली खेत में गिर गई. जिसकी चपेट में आने से गजानन मेंढे की मौत हो गई. तलेगांव दशासर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button