संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसानों ने किया प्रदर्शन
संविधान दिन के अवसर पर इर्विन चौराहे पर किया आंदोलन
अमरावती-/ दि.26 नये नये तीन कृषि विधेयक रद्द करने की मांग को लेकर केन्द्र सरीकार के विरोध में दिल्ली की सीमा पर संयुक्त किसान मोर्चा के सामूहिक नेतृत्व मेेंं 500 से अधिक किसान संगठनाओं द्बारा आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन को समाप्त करते समय केन्द्र शासन ने किसानों की विविध मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया था. लेकिन सरकार द्बारा मांगे पूरी न करने के निषेधार्थ आज संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर संविधान दिवस के अवसर पर इर्विन चौराहे पर किसानों ने तीव्र प्रदर्शन किया.
आंदोलन में शामिल किसानों का कहना था कि दिल्ली की सीमा पर 376 दिन किसानों का आंदोलन चला. 500 से अधिक किसान संगठना इस आंदोलन में शामिल हुई थी. सरकार द्बारा लाए गये तीनों कृषि विधेयक किसान विरोधी है. इस कारण इस विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन को स्थगिती देते समय उपरोक्त मांगों के साथ आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवार को नुकसान भरपाई देने, आंदोलन के मामले पीछे लेने, समन्वय समिति में किसान प्रतिनिधि का समावेश करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन केन्द्र सरकार ने इन आश्वासनों को पूरा नहीं किया. 26 नवंबर को इस आंदोलन को दो वर्ष पूर्ण हुए है.
राज्य में जून और जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है. नुकसानग्रस्त किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रूपये नुकसान भरपाई देने की मांग रहते केवल 13600 रूपये नुकसान भरपाई दी गई, फसल बीमा नुकसान भरपाई में 25 प्रतिशत अग्रीम रकम देने का प्रावधान रहते प्रत्यक्ष में कंपनियों ने कुछ नहीं दिया. गायरान में जमीन और वन हक्क का प्रश्न हल करने की मांग भी आंदोलनकर्ताओं की थी. इन्हीं मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर आज संविधान दिन के अवसर पर किसानों ने इर्विन चौक पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के पास आंदोलन किया. इस आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य किसान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा, स्वाभिमानी किसान संगठन, आम आदमी पार्टी सत्याग्रह किसान संगठन, मराठा सेवा संघ, किसान ब्रिगेड, किसान पुत्र आंदोलन, मनीषी नवजागरण जागृति समिति, आयटक, सीटू आदि संगठना के अशोक सोनारकर, महेश देशमुख, डॉ. ओमप्रकाश कुटेमाटे, महादेव गारपवार, प्रकाशदादा साबले,सुनील मेटकर, एड.चेतन परडके, डॉ.रोशन अर्डक, गणेश मुंदरे, सतीश चौधरी, श्याम शिंदे, संजय ठाकरे, आनंद आमले, जे.एम.कोठारी, सुभाष पांडे, चंद्रकांत बानुबाकोडे, सुनील देशमुख, नीलकंठ ढोके, रूपेश जव्हेरी, अश्विन चौधरी, देवीदास राउत, अतुल ढोके, रमेश सोनुले, अमित गावंडे, अमर मेशकर, विजय रोडगे, रेखा रोडगे, संजय मंधवधरे, शरद मंगले आदि का समावेश था.