अमरावती

मौसम का मिजाज बदलने से किसान हताश

बेमौसम बारिश से फसलें तबाह

मुआवजा देने की मांग
वरूड़/दि. १-मौसम का मिजाज बदलने से किसान संकट में आ गए है. प्राकृतिक आपदा से फसलों का भारी नुकसान हुआ है. फसलें जहां खराब हो गई हैं, वहीं पुराना नुकसान का मुआवजा भी अभी तक नहीं मिलने से किसान त्रस्त हैं. टेंब्रुखेडा के किसानों ने शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को ज्ञापन देकर सरकारी मदद दिलाने की मांग की. जिस पर डॉ. अनिल बोंडे ने तुरंत तहसीलदार पंकज चव्हाण, कृषि अधिकारी अतुल आगरकर से मोबाइल फोन पर संपर्क किया और निरीक्षण कर रिपोर्ट सरकार को भेजने के निर्देश दिए. वरुड़ तहसील में टेंबु्रखेडा, बेनोडा, परसोना, शेंदुरजनाघाट, तिवसाघाट सहित विभन्न क्षेत्रों में कृषि फसलों को बडेे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसलिए क्षेत्र के किसान उमेश कांडलकर सागर शिरभाते, चंद्रशेखर मालपे, संजय मालपे, नरेंद्र मालपे, रमेश पंडागले, दिलीप नवले, शेषराव घोडेराव, प्रदीप देशमुख, गोपी अढाऊ, प्रणित कुबडे, प्रकाश तडस, स्वप्निल पाटिल, किसान राजेश चौधरी, विनोद शिरभाते, रजत बेलसरे, रमेश पंडागले, अतुल मालपे, प्रीतम चारहाते आदि ने डॉ. बोंडे को ज्ञापन देकर समुचित सरकारी मदद दिलाने का आग्रह किया. डॉ. बोंडे ने तुरंत तहसीलदार व कृषि अधिकारियों को खेत में पहुंचकर बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा करने के निर्देश दिए.

Back to top button