अमरावतीमुख्य समाचार
फसल उत्पादन बढाने किसानों को अत्याधुनिक संशोधन का लाभ मिले
किसान सम्मेलन में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कथन
अमरावती/दि.३ – कृषि विभाग व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा आयोजीत सोयाबीन उत्पादक किसानों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती जिले के लिए सोयाबीन एक महत्वपूर्ण फसल है. अत: सोयाबीन उत्पादन बढाने हेतु अत्याधुनिक तंत्रज्ञान व संशोधन का लाभ किसानों को मिलना चाहिए. साथ ही कृषि प्रक्रिया उद्योगों को भी गतिमान किया जाना चाहिए. वलगांव में आयोजीत इस सम्मेलन में कृषि विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. विलास भाले व जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान उपस्थित थे.