अमरावती

किसानों को मिले फसल बीमा की राशि

भाजपा युवा मोर्चा की मांग

अमरावती -दि.29 भाजपा युवा मोर्चा ने चांदूर बाजार तहसील के अनेक गांव देहातों में जंगली पशुओं द्बारा किये खेतीबाडी के भारी नुकसान की फसल बीमा राशि तुरंत देने की मांग जिलाधीश के जरिए की है. तहसील के पिंपरी थुगांव, निंभोरा, पिंपलखुटा, मासोद, टोंगलापुर, कुर्‍हा, कोडवर्धा, सर्फापुर, करोडी, शिरजगांव कस्बा आदि ग्रामों में जंगली सुअर, नीलगाय, रोही, बंदरों के झूंड, हिरण आदि के कारण खेती का नुकसान होने का दावा कर बताया गया कि, पहले भी वनविभाग में अर्जी देकर क्षतीपूर्ति तथा बीमित राशि की मांग की गई थी. उसे अब तक पूरा नहीं किया गया. तहसील भाजयुमो उपाध्यक्ष मयूर पुरुषोत्तम ठाकरे ने किसानों को मुआवजे की मांग उपरोक्त निवेदन में की.

Back to top button