अमरावती

15 जून तक किसानों को मिले फसल बीमा का लाभ, अन्यथा आंदोलन

लोक विकास संगठन ने दी कृषि विभाग को चेतावनी

अमरावती/दि.5 – जिले के अधिकांश किसानों ने फसल बीमा निकाल रखा है और इस वर्ष अतिवृष्टि व बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जिसकी एवज में राज्य सरकार द्बारा किसानों को आर्थिक मदद दी गई है, लेकिन फसल बीमा कंपनी ने अब तक किसानों को बीमा लाभ के दौरान नुकसान भरपाई नहीं दी है. जिसके संदर्भ में बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद कृषि विभाग द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में यदि आगामी 15 जून तक नुकसान प्रभावित किसानों को फसल बीमा राशि का लाभ नहीं मिलता है, तो कृषि विभाग के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इस आशय की चेतावनी लोक विकास संगठन द्बारा दी गई है.
संगठन द्बारा इस संदर्भ में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया कि कृषि महकमें के कई अधिकारियों की फसल बीमार कंपनियों के साथ मिलीभगत चल रही है. जिसकी वजह से फसल बीमा कंपनियां किसानों को फसल बीमा राशि का लाभ देेने में आनाकानी कर रही है. लेकिन अब यदि 15 जून तक किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिलता है, तो कृषि महकमें के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय लोक विकास संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल भालेराव सहित मनोज ढोबले, रमन शेलीगोटे, राजा सवई, दीपक माहुरे, सुदेव कान्हेकर, धीरज वैद्य, दर्शन मेटकर, व जावेद पठान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button