अमरावती

प्याज को दाम नहीं मिलने से किसानों को नुकसान

उत्पादन का खर्च भी न निकलने से किसान आर्थिक संकट में

नांदगांव खंडेश्वर/ दि.30- अनेको नैसर्गिक संकटों से गुजरकर प्याज उत्पादक किसानों ने इस साल की बुआई की थी. रात-दिन मेहनत करने के पश्चात भी किसानों का उत्पादन खर्च नहीं निकलने से किसानों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा हैं. बुआई के लिए जो खर्च किया गया था वह भी निकलना कठिन हो रहा हैं. प्याज को व्यापारियों व्दारा 3 से 5 रुपए किलो के ही दाम मिल पा रहे है, जिससे किसान आर्थिक संकट में हैं.
एक ओर प्याज के उत्पादन में गिरावट तथा दूसरी ओर दाम न मिल पाने की वजह से खरीफ के मौसम की बुआई किसान कैसे करे उनके सामने प्रश्न निर्माण हो रहा हैं. दाम के घटने से उत्पादन खर्च भी नहीं निकल रहा जिसमें किसानों को खरीफ के मौसम की बुआई का प्रश्न उपस्थित हो रहा है और किसान चिंता में हैं.

Related Articles

Back to top button