कपास के भाव कम होने से किसान संकट में
चांदुर बाजार/ दि.21– तहसील में कपास की दर कम होने से किसान निराश हो गया है. लाखों रूपए खर्च करके कपास का उत्पादन कम व उसमें भाव न मिलनेे से किसान संकट में दिखाई दे रहा है. बैंक के कर्ज का बोझ होने से चांदुर बाजार के किसानों की समस्याएं बढ गई है. तहसील में इस बार कपास के उत्पादन घटा है. कपास के भाव बढेंगे इस अपेक्षा से किसानों में खुशी का वातावरण था. किंतु बेमौसम बारिश की कारण कपास की दर बहुत कम हो गई है.
कपास के भाव 6 हजार 900 रूपए पर आ गए हैं. जिसके कारण किसानों की अपेक्षा पर पानी फिर गया है. इस बार शुरूआत से ही कपास को अच्छे भाव मिलेंगे, ऐसी अपेक्षा किसानों को थी. किंतु किसानों के पल्ले अब निराशा ही पडी है. विगत वर्ष में किसानों को अच्छे भाव मिले थे. अंतिम चरण में दरवृध्दि होने से किसानों से अधिक व्यापारियों को ही लाभ हुआ. इस बार के सीजन में शुरूआत से ही से कपास को अच्छा भाव मिलने का अनुमान विशेषज्ञों का था. लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों का नुकसान किया. सीजन की शुरूआत से ही कपास को गारंटी भाव की अपेक्षा अधिक भाव मिलता था. कपास की फसल अच्छी होने पर भी उत्पादन कम होने से किसान उदास हो गया है. कपास को अतिवृष्टि का जोरदार फटका बैठा है. फसलवृध्दि खराब हो जाने से उसका परिणाम उत्पादन पर पडा है. विगत वर्ष अंतिम चरण में किसानों को 12 हजार प्रति क्विंटल का भाव मिला था. इस बार निजी बाजार की शुरूआत हुई. तब 7 हजार, 600 भाव दिया गया. जिसके कारण इस दर में और वृध्दि की संभावना थी. किंतु दरवृध्दि की संभावना अब धूल में मिल गई है. कपास के भाव कम होकर 6 हजार 500 रूपए पर पहुंच गये.